• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शेखावाटी विवि के कुलगुरु प्रो. अनिल राय को वाइस-चांसलर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, दुबई में होगा सम्मान समारोह

Vice-Chancellor of the Year Award to Prof. Anil Rai, Vice-Chancellor of Shekhawati University - Sikar News in Hindi

सीकर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय को लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिजनेस की ओर से आयोजित LEAP 2025 ग्लोबल अवॉर्ड्स में प्रतिष्ठित ‘वाइस-चांसलर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण नेतृत्व, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रदान किया गया। कुलगुरु प्रो. अनिल कुमार राय को 6 नवम्बर 2025 को दुबई में ग्रैंड अवॉर्ड्स समारोह में आमंत्रित किया गया है, जहाँ विजेता कुलगुरुओं को ट्रॉफी और सम्मान प्रदान किए जाएंगे।
इस सम्मान के लिए दुनिया भर में चुनिंदा शिक्षाविदों का चयन हुआ है और राजस्थान से प्रो. अनिल कुमार राय को यह उपलब्धि हासिल हुई है।
आयोजन समिति ने ईमेल पर बताया कि इस वैश्विक समारोह में 74 देशों से 500 से अधिक प्रतिभागियों और यूट्यूब पर एक हजार से अधिक दर्शकों ने हिस्सा लिया।
प्रो. राय ने दिया विवि परिवार को अवार्ड का श्रेय
सम्मान मिलने पर कुलगुरु प्रो. राय ने कहा कि यह ‘वाइस-चांसलर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड मेरे लिए गर्व का क्षण है। यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय परिवार, विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का है। मैं LEAP 2025 और लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिजनेस का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मेरे प्रयासों को यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता दी।
प्रो. राय की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार, शेखावाटी क्षेत्र के शिक्षाविदों और विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण है।इस उपलब्धि ने शेखावाटी विश्वविद्यालय को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है।
23 पुस्तकों के लेखक-संपादक और अनेक पुरस्कार मिल चुके है प्रो.राय को
उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर अनिल राय महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्याय, मोतीहारी, बिहार के कार्यकारी कुलपति तथा प्रति कुलपति रह चुके है। उच्च शिक्षा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रो. राय को भारत ज्योति पुरस्कार, संचारश्री पुरस्कार, उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान तथा सामाजिक- सांस्कृतिक क्षेत्र में किए गए योगदानों के लिए विदर्भभूषण पुरस्कार, द्वारिकाधीश मानद उपाधि जैसे अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से अलंकृत किया गया है। 23 पुस्तकों के लेखक-संपादक- संचयक, दर्जनों शोध पत्रों के प्रस्तोता, प्रो. अनिल कुमार राय इससे पूर्व वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जनसंचार विभाग के संस्थापक अध्यक्ष रह चुके हैं तथा वहां कार्य परिषद, विद्या परिषद तथा अध्ययन मण्डल अध्यक्ष के माध्यम से उच्च शिक्षा के उन्नयन में अपना योगदान दे चुके हैं तथा देश के अनेक विश्वविद्यालयों में विविध विद्वत परिषद के सदस्य के रूप में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vice-Chancellor of the Year Award to Prof. Anil Rai, Vice-Chancellor of Shekhawati University
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vice-chancellor, prof anil rai, vice-chancellor, shekhawati university\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sikar news, sikar news in hindi, real time sikar city news, real time news, sikar news khas khabar, sikar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved