• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्रेय लेने को हुआ दो नेताओं के बीच झगड़़ा, मंच पर दी एक-दूसरे को खुली चुनौती

Troubles between two leaders in Sikar, both wants to take credit, each other given to over open challenge - Sikar News in Hindi

सीकर। चुनाव नजदीक आने के साथ ही विकास कार्यों के श्रेय को लेकर नेताओं के बीच राजनीति होने लगी है। रविवार को स्मृति वन में आयोजित बायोटॉयलेट लोकार्पण समारोह में सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक आपस में उलझ पड़े। जोरदार बहस हुई। सांसद बोले, चार साल में सरकार ने यहां बड़े काम किए हैं। इस पर पारीक ने कहा, आप जिस पैसे की बात कर रहे हैं। वह पहले से दिया हुआ था। सांसद ने कहा, ये राजनीति का मंच नहीं है। राजनीति करनी है तो बाहर मैदान में मंच लगाओ और मेरे सामने बैठो। मामला इतना बिगड़ गया कि पारीक तैश में आए गए और कार्यक्रम बीच में छोड़कर रवाना होते हुए बोले, सांसद महोदय जहां राजनीति करनी होती है वहां करुंगा आपसे...। ऐसे में दोनों नेताओं ने सार्वजनिक मंच पर एक-दूसरे को खुली चुनौती दे डाली।

दरअसल लायंस क्लब सनराइज सीकर की ओर से स्मृति वन में बायोटॉयलेट भेंट किए गए हैं। रविवार को इनके लोकार्पण समारोह का आयोजन था।

कार्यक्रम के दौरान स्मृति वन में विकास के लिए बजट की मांग और पैसा देने को लेकर दोनों नेताओं के बीच मंच पर ही चर्चा हो रही थी। हंसी मजाक में बयानबाजी इतनी बढ़ गई कि दोनों नेता तैश में आए। उन्होंने खुले मैदान में आने की चुनौती तक दे दी। कार्यक्रम के दौरान विधायक रतनलाल जलधारी, कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवां, बाल संरक्षण आयोग सदस्य शिवपाल ख्यालिया, डीएफओ राजेंद्र हुड्डा, रविन्द्र शर्मा, कमला रणवा, स्वाति बियाणी आदि मौजूद रहे।

ऐसे हुआ विवाद


कांग्रेस ने 7.83 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर किया, भाजपा ने पैसा दिया, अब श्रेय लेने में उलझे नेता
स्मृति वन में विकास कार्यों को लेकर हुई सियासत बजट मंजूर करवाने और पैसा जारी करने के बीच अटकी हुई है। क्योंकि 187 हैक्टेयर में स्मृति वन की घोषणा कांग्रेस सरकार द्वारा की गई थी। इसके साथ 7.83 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट भी मंजूर कर दिया गया। तत्काल एक करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर दी गई। इसके बाद सरकार बदल गई। अब तक स्मृति वन में 7.75 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। यानी भाजपा सरकार कांग्रेस द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट के कामों को ही आगे बढ़ाती रही। स्मृति वन में कोई नया प्रोजेक्ट मंजूर नहीं किया गया है। हालांकि पूर्व में मंजूर प्रोजेक्ट पर पैसा भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही जारी किया गया है। अब तक स्मृति में सात किमी बाउंड्री वाल, सात किमी भ्रमण पाथ, ईको एन्वायरनमेंट सेंटर, दो झोपड़ी, नौ पोंड, नर्सरी, एक वाच टावर, सोलर सिस्टम, पाइप लाइन, ड्रिप, योगा मेडिटेशन सेंटर, 60 हजार पौधे लगाने आदि के काम हो चुके हैं। ये सभी काम भाजपा सत्ता में आने के बाद हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Troubles between two leaders in Sikar, both wants to take credit, each other given to over open challenge
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lions club sunrise sikar, troubles between two leaders, sikar news, leaders wants to take credit, bio toilet gift in smriti van, mp sumerhanand saraswati, former industry minister, rajendra pariik, interconnected, strong debate in rajendra pariik and sumerhanand saraswati, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sikar news, sikar news in hindi, real time sikar city news, real time news, sikar news khas khabar, sikar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved