• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीकर में फिर बिगड़े हालात, एसटीएफ बुलाई, धारा 144 लागू

The situation is worse in Sikar, STF convenes, Section 144 applicable - Sikar News in Hindi

सीकर। शहर में एक बार फिर से माहौल शुक्रवार को उस समय गर्मा गया जब व्यस्ततम जाटिया बाजार एक समुदाय की ओर से दुकानों को बंद कराया जा रहा था तभी दूसरे समुदाय के लोग वहां आ गए और पत्थरबाजी करने लगे। इतना ही नहीं उपद्रवी जगह-जगह लोगों से मारपीट करते भी दिखे। उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को एक बार फिर से लाठीचार्ज करना पड़ा। शहर में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने जयपुर, चूरू, झुंझुनूं और दौसा से एसटीएफ को बुलाया है। डीएम केबी गुप्ता और एसपी अखिलेश कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस जाब्ते ने संवेदनशील इलाकों में दौरा किया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जाटिया बाजार में बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ता एकत्रित हुए और शहर बंद करने का ऐलान करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी भी कर रहे थे। इसी बीच दूसरा समुदाय भी वहां आ पहुंचा और दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी। बढ़ते तनाव को देखते हुए जाटिया बाजार में भारी मात्रा में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे उपद्रवियों को लाठी जार्च कर खदेड़ा। मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है। कलेक्टर केबी गुप्ता ने बताया कि धारा 144 तीन दिन तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि शहर में उपद्रव फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। प्रशासन ने बिगड़ते हालात को देखते हुए पूरे शहर में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी हैं।
छावनी बना सीकर
शहर में बढ़ते तनाव के चलते उपद्रवियों ने जगह-जगह लोगों से मारपीट की। उपद्रवियों द्वारा मारपीट की घटना को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर तक पूरा शहर छावनी बन चुका था। डीएम और एसपी ने भी घटना स्थल और संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।
दुकानें और मेडिकल स्टोर भी बंद
गुरुवार देर रात हुए दो समुदायों में पत्थरबाजी के चलते शुक्रवार को भी तनाव बढ़ गया। नतीजा यह हुआ शहर की व्यस्ततम जाटिया बाजार की दुकानें भी बंद रही। इतना ही नहीं तनाव को देखते हुए इस रोड के मेडिकल स्टोर भी बंद रहे।
गुरुवार देर रात बिगड़ा था माहौल
बता दें कि गुरुवार देर रात आपसी झगड़े को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हो गए थे। विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव भी किया था। दो समुदायों में तनाव की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। आनन-फानन डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे। तनाव के मद्देनजर रात में शहर के दूजोद गेट, कल्याणजी का मंदिर, रामलीला मैदान रोड, घंटाघर और मोहल्ला कारीगरान क्षेत्र में भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया। इन मोहल्लों में धारा 144 भी लागू है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The situation is worse in Sikar, STF convenes, Section 144 applicable
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the situation, is worse, in sikar, stf, convenes, section 144 applicable, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sikar news, sikar news in hindi, real time sikar city news, real time news, sikar news khas khabar, sikar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved