सीकर/ लक्ष्मणगढ़। लक्ष्मणगढ़ के पालड़ी गांव में गृहक्लेश से तंग महिला दो मासूम बच्चों को गहरे कुएं में फेंक कर खुद भी कूद गई। इससे तीनों की मौत हो गई। बलारां पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं विवाहिता के भाई जगदीश जोगी निवासी रूपलीसर-चूरू ने मृतका के पति केदारनाथ व अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच सीओ लक्ष्मणगढ़ को सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार मृतका माया 25 पत्नी केदारनाथ निवासी गांव पालड़ी-लक्ष्मणगढ़ बुधवार रात आठ बजे ओमप्रकाश (5) व पायल (3) साल को लेकर निकल गई और कुएं में कूद गई। पति-पत्नी में अाए दिन झगड़ा होता रहता था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में रखी स्टेडियम की आधारशिला, कहा - 'जो खेलेगा, वही खिलेगा'
जयपुर में राहुल-खड़गे ने दिया जीत का मंत्र : भाजपा वालों से पूछो सवाल-मोदी और अडाणी का क्या है रिश्ता, राज्य सरकार की योजनाओं को जनता की बीच ले जाओ
दानिश अली के अमर्यादित शब्दों और आचरण की भी लोकसभा स्पीकर जांच कराएं : निशिकांत दुबे
Daily Horoscope