सीकर। शहर में गुरुवार रात नया दुजोद गेट के पास आपसी झगड़े को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। इसके चलते क्षेत्र में तनाव के हालात हो गए। पुलिस और आरएसी के जवानों ने आंसू गैस के गोले चलाए और लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। जिला कलेक्टर के. बी. गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस और आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था। इस बात को लेकर एक पक्ष के लोगों ने गणगौर मेले के दौरान एक युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद रात करीब दस बजे मोहल्ला कारीगरान की तरफ से सैकड़ों युवक एकत्र होकर आ गए। इन युवकों ने दुजोद गेट के पास आते ही पथराव शुरू कर दिया। पथराव से कई लोगों को चोटे लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को भी युवकों का आक्रोश देखकर पीछे हटना पड़ा। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी एकत्र हो गए और फिर दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। बाद में आरएसी, कोबरा व अन्य थानों का जाब्ता मौके पर बुलाया गया। हालात बिगड़ते देख आंसू गैस छोड़ी गई और लाठियां चलाकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया। भीड़ ने पुलिस पर भी जमकर पथराव किया इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनको प्राथिमक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पीएम मोदी ने दिल्ली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का किया अनावरण, नड्डा और राजनाथ भी रहे मौजूद
अजित पवार ने शिक्षा में 5 फीसदी मुस्लिम कोटा की वकालत की
मोदी हर गारंटी के पूरी होने की गारंटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Daily Horoscope