जयपुर/सीकर। शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को लगातार बढ़ावा दे रही है, जिससे उनके मनोबल में शिक्षा के प्रति बदलाव आ रहा है। युवा लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर आसीन हो रही हैं। समारोह में जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, सीकर विधायक रतनलाल जलधारी, श्रीमाधोपुर विधायक झाबरसिंह खर्रा, पत्रकार पशुपति कुमार शर्मा, लक्ष्मणगढ़ पालिका के पूर्व अध्यक्ष दिनेश जोशी ने भी विचार रखे। शिक्षा मंत्री ने आईटी सेक्टर सक्सेज पॉइंट के पोस्टर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का विमोचन किया, जिसके तहत छात्राओं को एक माह का निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देवनानी शुक्रवार शाम शहर में एम.के. मैमोरियल शिक्षण संस्थान के वार्षिक उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि शेखावाटी किसानों व वीरों की भूमि जानी जाती है। अब सीकर शिक्षा की नगरी के रूप में जाना जा रहा है। प्रदेश के विकास के लिए अन्य देशों की भांति उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर ध्यान देना होगा। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि अल्प समय में ही सीकर ने शिक्षा जगत में अपनी पहचान बनाई है। निजी व सरकारी शिक्षण संस्थान स्वच्छ प्रतिस्पर्धा में निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं।
इस मौके पर अतिथियों ने एम.के. शिक्षण संस्थान के उच्च अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्रों व खिलाड़ियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्थान की छात्राओं ने भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत ‘केसरिया बालम पधारो म्हारे देश’ एवं राजस्थानी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। एम.के. शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष महावीर ढाका, प्राचार्या संगीता शर्मा एवं प्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope