सीकर। सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने गुरुवार को शहीद सम्मान यात्रा के दौरान सीकर जिले की विधानसभा फतेहपुर के विभिन्न गांवों में लगभग 11 वीरांगनाओं, परिवारजनों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने गांवों में शहीदों के घर जाकर शहीदों के परिवारजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं समाधान के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गांव आकर आपकी समस्याएं सुन कर सम्मानित भी कर रहे हैं। उन्होंने रोलसाहबसर, ढाढण, बिरानियां, कारगा छोटा, मरडाटू छोटी, बिबीपुर छोटा, माण्डेला छोटा, गारिण्डा, हरसावा छोटा, बिबीपुर बड़ा गांवों में पहुंचकर शहीद परिवार के परिजनों का हौसला बुलंद किया। उन्होंने शहीद भंवरसिंह की प्रतिमा पर माला पहनाई।
खालिस्तानी आतंकवादियों, समूहों के खिलाफ एनआईए की देशव्यापी छापेमारी
एशियाई खेल : चौथे दिन शूटिंंग में भारत को एक गोल्ड, एक सिल्वर
गौरव गोगोई ने असम के सीएम की पत्नी के खिलाफ आरोपों में पीएम से हस्तक्षेप की मांग की
Daily Horoscope