सीकर। सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने सीकर जिले में शहीद सैनिक सम्मान यात्रा के दौरान लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में नरोदड़ा, खीरवा, फदनपुरा, पनलावा, पालड़ी, खींवासर, रहनावा, माधोपुरा, भैरूपुरा, दिसनाऊ, रोरू बड़ी आदि 16 ग्रामों में शहीदों के परिवारजनों, आश्रितों, शहीद वीरांगनाओं की व्यथाएं सुनकर मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद परिवारों को अब मिलने वाली सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। देश की रक्षा के लिए शहीद सैनिकों को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की तरफ से शहीद सैनिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के लिए सदैव तत्पर रहेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शहीद सम्मान यात्रा में उन्होंने खींवसर में विद्यालय को क्रमोन्नत करने की घोषणा की। रोरू बड़ी गांव में 1.50 लाख रुपए की लागत का आरओ लगाने की घोषण की और गांव के ही एक दिव्यांग व्यक्ति को 20 हजार रुपए नकद प्रदान किए। दिव्यांग राशि मिलने से खुशी से झूम उठा एवं आभार जताया। ग्राम नरोदरा में शहीदों की वीरांगना देउ देवी, खीरवा की राबिया बानो, फदनपुरा की रामरती, पनलावा की केशरी देवी, सुप्यार कंवर, पालड़ी की कमला देवी, खीवासर की भंवरी देवी, महबूब, रहनावा की बिमला देवी, माधोपुरा की लच्छी देवी, पेपली देवी, कसवाली की बिमला देवी, दिसनाउ की उच्छव कंवर, मगन कंवर एवं रोरू बड़ी मोहन कंवर, सुनीता देवी के गांवों में जाकर शहीदों की विरांगनाओं एवं उनके माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर कहा कि राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। सम्मान के दौरान बाजौर से बातचीत करते समय शहीदों के परिजनों व ग्राम वासियों की आंखें नम थीं।
शहीद सम्मान यात्रा में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, दिलसुख चौधरी, यूआईटी अध्यक्ष हरिराम रणवा, कर्नल जगदेव चौधरी, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर करणसिंह राठौड़, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सागरमल सैनी, जिला परिषद सदस्य वीना वर्मा, समाजसेवी इंदिरा चौधरी, सांवर राम यादव, सरपंच एवं ग्रामवासी साथ थे।
रेसलर्स ने कहा, हम अपने मेडल गंगा में बहा देंगे, इंडिया गेट पर भूख हड़ताल करेंगे
अगर हम सब मिलकर चलेंगे तो सरकार हमारी आएगी - अशोक गहलोत
दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया को बेल देने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार
Daily Horoscope