श्रीमाधोपुर/सीकर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीकर जिले के श्रीमाधोपुर की एक ब्रेनडेड घोषित महिला अनिता के परिजनों द्वारा प्रत्यारोपण के लिए अंगदान कर कई जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन देने के मामले को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया है। उन्होंने इस महिला के परिजनों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे 4 लोगों को जीवनदान मिला है और आर्गन डोनेशन जैसे पुनीत काम को प्रोत्साहन मिला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजे सोमवार को सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के एक छोटे से कस्बे की एक महिला के परिजनों ने ऐसी इच्छाशक्ति और जज्बा दिखाकर 4 लोगों के जीवन को रोशन किया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने जनसंवाद शुरू करने से पहले इस महिला को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखवाया। उल्लेखनीय है कि अनिता को बीते दिनों एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद ब्रेनडेड घोषित किया गया था। इस महिला की किडनी, लीवर और हार्ट डोनेट किए गए।
निशानेबाज ओमप्रकाश और अपूर्वी को दी बधाई, परिजनों का किया सम्मान
G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम: पीएम बोले -G-20 के आयोजन से दुनिया चकित है
बिहार में चल रहा है जंगलराज, मांझी, पशुपति और चिराग अकारण नहीं हैं भाजपा के साथ : संबित पात्रा
प्रताप सिंह बाजवा का दावा : पंजाब में AAP के 32 विधायक कांग्रेस के संपर्क में, CM मान दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope