सीकर-जयपुर। नेशनल हाईवे-65 पर एक बेकाबू जीप ने वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों सहित वैन चालक व उसकी पत्नी की मौत हो गई तथा लगभग एक दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए। मृतकों में दो सगे भाई, उनकी पत्नियां व एक दस वर्ष का बच्चा शामिल है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार चुरू के रतननगर थाना इलाके के सहनाली छोटी गांव निवासी शीशपाल बाजिया के परिजन सालासर बालाजी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान दो जांटी बालाजी के समीप वैन को सामने से तेज दफ्तार में आ रही जीप ने टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में शीशपाल की पत्नी ऊदी देवी और उसके छोटे भाई हरिराम की पत्नी डाली की मौके पर ही मौत हो गई। शीशपाल, हरिराम व दस वर्षीय पोता जयप्रकाश, वैन चालक बीरबल राम व उसकी पत्नी सरिता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हादसे में घायल अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दिल्ली प्रदूषण - सभी प्राथमिक विद्यालय में ऑनलाइन क्लास चलाने का फैसला
पंजाब पुलिस ने ब्रिटेन स्थित जबरन वसूली गिरोह सहित दो आपराधिक गिरोहों का किया भंडाफोड़
सरकार को समस्या का हल करने में देर नहीं करनी चाहिए - फारूक अब्दुल्ला
Daily Horoscope