सीकर। सांवलोदा पुरोहितान गांव में आज एक किसान फसल मुआवजे की मांग को लेकर टावर पर चढ़ गया। प्रशासन नेमौके पर पहुंचकर समझाइश के प्रयास किए, लेकिन वह नहीं उतरा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार सांवलोदा पुरोहितान गांव का जुगलकिशोर टावर पर चढ़ गया, जिसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग टावर के नीचे जमा हो गए। प्रशासन को सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। किसान जुगल किशोर का कहना है कि उसकी फसल खराब हो गई थी, उसका मुआवजा नहीं मिला है। उसे किस फसल का मुआवजा दिलाया जाए, तभी वह नीचे उतरेगा। वहीं सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक हवा सिंह, तहसीलदार सहित अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और समझाइश का प्रयास कर रहे हैं।
किसान जुगलकिशोर दो साल पहले भी फसल मुआवजे की मांग को लेकर टावर पर चढ़ गया था। फिलहाल किसान जुगल किशोर को समझाइश के प्रयास जारी हैं लेकिन वह टस से मस नहीं हो रहा।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope