सीकर। आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विभिन्न अपराधिक प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए दो दिवसीय अभियान में जिला पुलिस ने कुल 140 लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में पुलिस ने 26 लाख 1300 रुपए नगद, 4 किलो 780 ग्राम चांदी तथा 1064 लीटर अवैध शराब जप्त की। पुलिस द्वारा दी जा रही दबिश के चलते 26 वारंटियों ने विभिन्न न्यायालयों में समर्पण कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी परिस देशमुख ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों एवं वांछित अपराधियों को चिन्हित कर उनके ठिकानों और गतिविधियों की जानकारी व निगरानी के लिए जिले के समस्त सीओ और उनकी टीमों द्वारा तैयारी की गई। इसके बाद 160 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 58 टीमें गठित कर शनिवार 28 अक्टूबर प्रातः 6:00 बजे से सोमवार 30 अक्टूबर प्रातः 6:00 बजे तक 48 घंटे का अभियान चलाया गया।
एसपी देशमुख ने बताया कि सघन तलाशी, दबिश व छापेमारी की कार्रवाई जिले में विभिन्न स्थानों पर एक साथ की गई ताकि अपराधी एक दूसरे को सतर्क ना कर सके। इस कार्रवाई में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 50 अभियोगों में 47 अपराधियों को गिरफ्तार कर 1064 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब व बिक्री रकम 17460 रुपए नगद जप्त किए गए।
इस कार्रवाई में 67 स्थाई वारंटी व गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया और 26 वारंटियों ने विभिन्न न्यायालय में समर्पण कर दिया। साथ ही सन्दिग्ध 26 लाख 1300 रुपए नगद व 4 किलो 780 ग्राम चांदी के बर्तन व सिक्के जब्त किये।
महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग पर पाया काबू , मौके पर पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी ने भी ली जानकारी
अखिलेश यादव ने महाकुंभ में वीआईपी लोगों को महत्व देने पर उठाए सवाल
सैफ पर हमला : चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी शहजाद, नहीं पता था किसी फिल्म स्टार का घर है
Daily Horoscope