• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेशवासी एकजुटता के साथ नशामुक्ति का लें संकल्प : भजनलाल शर्मा

People of the State Should Take a Pledge to Be Drug-Free in Unity: Bhajanlal Sharma - Sikar News in Hindi

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति का आधार हैं जो समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहते हुए अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए दृढ इच्छाशक्ति के साथ मेहनत करें। राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। शर्मा रविवार को सीकर के सांवली में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हजारों युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि बदलाव की शुरूआत स्वयं से होती है इसलिए हम नशामुक्त रहते हुए परिवार और समाज को भी इस बुराई से दूर रखें। इस चुनौती से निपटने के लिए हम सबको एकजुट होकर नशामुक्ति अभियान से जुड़ने का संकल्प लेना होगा। सीकर की भूमि अध्यात्म और मानवीय मूल्यों की संवाहक
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीकर की भूमि सदियों से संस्कारों, अध्यात्म और मानवीय मूल्यों की संवाहक रही है। स्वामी विवेकानंद भी शेखावाटी की पावन धरती पर आ चुके हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे खेत और कठोर परिश्रमी लोग राजस्थान का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा करने वाले वीर योद्धाओं और अन्नदाता किसानों की धरती है। यहां जन्मे संत-महात्माओं ने सदैव समाज को सत्य और धर्म का मार्ग दिखाया है।
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित हो रहा सेवा पखवाड़ा
शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सामाजिक सरोकार के लिए कई महत्वपूर्ण अभियान चलाए हैं। स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान के साथ ही नशामुक्ति के लिए भी उन्होंने जनजागरूकता की अलख जगाई है। उनके जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश में भी नशामुक्ति जैसे जन-जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही, ग्रामीण सेवा शिविरों और शहरी सेवा शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
नशा माफियाओं के खिलाफ राज्य सरकार सख्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के शासनकाल में प्रदेश में नशा माफियाओं का बोलबाला था जबकि हमारी सरकार ने नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए मात्र 18 महीने में 6 हजार 608 मामले दर्ज किये और 7 हजार 835 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, 4 हजार 700 किलो अफीम और 130 किलो हेरोइन भी जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए हम विधेयक लेकर आए हैं, जिससे अवैध धर्म परिवर्तन पर लगाम लगेगी।
पांच वर्ष में 10 लाख युवाओं को देंगे रोजगार
शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय पेपरलीक के कारण युवाओं के सपनों पर कुठाराघात हुआ। हमारी सरकार पेपरलीक पर अंकुश लगाते हुए पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं का आयोजन करा रही है। उन्होंने कहा कि हमने पांच साल में युवाओं को सरकारी क्षेत्र में चार लाख तथा निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार के अवसर देने का संकल्प लिया है। हम अब तक 75 हजार सरकारी नियुक्तियां दे चुके हैं और शीघ्र ही ये आंकड़ा 1 लाख तक पहुंचा देंगे। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से भी निजी क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में युवाओं की अहम भूमिका है। युवा दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे तो वर्ष 2047 तक भारत विश्वपटल पर विकसित राष्ट्र बनकर उभरेगा।
कार्यक्रम में सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, विधायक सुभाष मील, गोरधन सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People of the State Should Take a Pledge to Be Drug-Free in Unity: Bhajanlal Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, chief minister bhajanlal sharma, service fortnight, drug de-addiction pledge-taking program, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sikar news, sikar news in hindi, real time sikar city news, real time news, sikar news khas khabar, sikar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved