सीकर। थाना नेछवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 22 ग्राम पंचायतों के लोगों ने इलाके में लगातार हो रही चोरियों के खुलासे तथा चोरों को पकड़ने की मांग को लेकर नेछवा थाने के प्रस्तावित घेराव को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
क्षेत्र के गांवों व ढाणियों में लगातार 30 से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं।
चोरियों से पीड़ित लोग थाने के चक्कर लगा लगाकर चोरों को पकड़ने व चोरियों के खुलासे के लिए अनेक बार पुलिस से फरियाद कर चुके थे। लेकिन पुलिस ने उनकी फरियाद सुनी अनसुनी कर दी और कोई माकूल कार्यवाही व प्रयास नहीं किया तब ग्रामीणों द्वारा आन्दोलनात्मक रूख अपनाया गया।
गांव-गांव में ग्राम चौपाल व सभाएं करके, कैंडल मार्च निकालकर और सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन करके चोरियों के खिलाफ ग्रामीण अपना विरोध जता चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन सबके बावजूद भी जब नेछवा पुलिस की तन्द्रा नहीं टूटी और चोरियों का सुराग लगाने, चोरों को पकड़ने और चोरियों का खुलासा करने में नाकाम साबित हुई। इस कारण चोरियों से पीड़ित लोगों के साथ साथ ग्रामीणों में भी आक्रोश और अधिक बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों ने अब आन्दोलन को और अधिक तेज व उग्र करने का फैसला कर लिया है। इसके लिए सद्बुद्धि यज्ञ की अग्नि से प्रज्जवलित मशाल लेकर गांवों एवं ढाणियों में सुबह व शाम को मशाल यात्राएं और फेरियां लगातार निकाली जा रही हैं।
इसी कड़ी में जन जागरण फेरी की प्रज्जवलित मशाल लेकर सेवादल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटड़ गुरुवार शाम को गनेड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचे। जहां गांव की चौपाल में गनेड़ी गांव में हुई दर्जनों चोरियों को लेकर जिला परिषद सदस्य कपिल शर्मा की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने सभा आयोजित की।
चौपाल सभा में मौजूद ग्राम वासियों ने लगातार हो रही चोरियों के खिलाफ आक्रोश जताया। चोरियों का खुलासा न कर पाने व चोरों को पकड़ने में नाकाम रहने पर पुलिस के विरोध में नारेबाजी की और जल्दी ही थाने का घेराव करने का निर्णय लिया।
सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटड़ द्वारा गनेड़ी पंचायत में जन जागरण फेरी लगाने के लिए जिला परिषद सदस्य कपिल शर्मा को प्रज्वलित मशाल सौंपी गई।
इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर जमकर नारेबाजी की तथा प्रज्वलित मशाल को लेकर गांव में घर-घर जन जागरण फेरियां लगाई गई।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य राकेश वर्मा, मनोज प्रजापत, त्रिलोक ख्यालिया, सागरमल मेघवाल, टोडरमल सैनी, तेजपाल भार्गव, विकास सैन बठोठ, श्याम लाल सैनी, कैलाश नायक, चिरंजीव लाल भार्गव, गणपत राम लुहार, जयप्रकाश मेव, नरसी लाल कलवानियां, जवाहरलाल सैनी, सांवरमल भार्गव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
हफ्ते में दूसरी बार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर : केजरीवाल
दिल्ली में गिरा पारा, बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope