लक्ष्मणगढ़ । सीकर के लक्ष्मणगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा 15 सितंबर को पहुंच रही है । इस परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष महरिया ने जनसम्पर्क किया और स्थानीय लोगों को पीले चावल भी बांटे । परिवर्तन यात्रा के दौरान जनसभा पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी । भाजपा नेता सुभाष महरिया ने बताया कि सभा को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है, साथ ही परिवर्तन संकल्प यात्रा का जगह-जगह स्वागत होगा । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महरिया ने बताया कि यात्रा में मुख्य वक्ता नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़,राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा राजकुमार चाहर, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, राहुल कस्वां और नरेन्द्र खिचड़ उपस्थित रहेंगे।
भाजपा नेता सुभाष महरिया ने क्षेत्र की जनता से सभा स्थल पर ज्यादा से ज्यादा आने की अपील की है ।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को परिवर्तन संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए है ।
आपको बता दे कि परिवर्तन संकल्प यात्रा प्रदेश के सभी 200 विधानसभा सीटों पर जा रही है । साथ ही केंद्रीय मंत्रियों के साथ भाजपा के विधायकों, पूर्व मंत्रियों और नेताओं की जनसभाएं हो रही है । इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी दिनेश जोशी, मंडल अध्यक्ष मधु दायमा,पूर्व पालिकाध्यक्ष हरिप्रसाद पुजारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष महावीर प्रसाद सैनी,हरीराम रणवां, नवरंग चौधरी लालासी, सतीश पाटोदा, लक्ष्मण रायल, गोपाल लाटा, शशि प्रकाश जोशी,संदीप नेता , आलोक परासर, रतन पारीक,सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope