सीकर। उद्योग नगर थाना इलाके के पिपराली मार्ग पर शनिवार को बस में चढ़ने के दौरान एक महिला का मंगलसूत्र तोड़ लिया गया। जिसके बाद यात्रियों ने महिला के साथ चढ़ रही दो संदिग्ध महिलाओं में से एक को पकड़ लिया। वहीं दूसरी महिला फरार हो गई। जानकारी के मुताबिक भादवासी निवासी चंदादेवी अपने घर के लिए बस में बैठकर रवाना हो रही थी। इसी दौरान दो महिलाएं उसके पीछे आकर खड़ी हो गई और मौका पाकर मंगलसूत्र तोड़ लिया। पता चलने के बाद महिला ने पीछे खड़ी महिला से इसके बारे में पूछा तो वो हड़बड़ा गई और दूसरी महिला मौके से फरार हो गई। फिलहाल लोगों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस महिला से पूछताछ करने के साथ दूसरी संदिग्ध महिला की तलाश में जुटी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली पुलिस ने एनआईए के 'मोस्ट वांटेड' आतंकी शाहनवाज को गिरफ्तार किया, पाक आईएसआई कनेक्शन का खुलासा
बिहार सरकार ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट जल्दबाजी में प्रकाशित की - उपेंद्र कुशवाहा
संसदीय समिति ने विदेश में मौजूद भारतीय मिशनों से कहा, पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दें
Daily Horoscope