• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोकतंत्र में जनता की सेवा करना सरकार का ध्येय: मुख्यमंत्री

Governments aim is to serve the people in a democracy: Chief Minister - Sikar News in Hindi

- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर में महंगाई राहत कैंप का किया अवलोकन, दिव्यांगजनों को वितरित की स्कूटी

सीकर/जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार का ध्येय जनता की सेवा करना होता है। राज्य सरकार इसी संकल्प के साथ समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि राजस्थान को विकास के हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाएं। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सबके सहयोग की आवश्यकता है।

गहलोत शुक्रवार को सीकर की खण्डेला तहसील के होद गांव में महंगाई राहत कैंप के अवलोकन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गहन अध्ययन के बाद ही जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है। पुरानी पेंशन योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जैसी राज्य सरकार की योजनाएं चुनावी नहीं हैं। प्रत्येक योजना स्थायी है।
राज्य सरकार की योजनाओं से सभी वर्ग हो रहे लाभान्वित

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य सरकार की योजनाओं से सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी राज्य बन गया है। हमारी सरकार के कार्यकाल में अब तक 303 कॉलेज खोले जा चुके हैं। सीकर, अलवर व भरतपुर में विश्वविद्यालय खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 500 छात्राओं वाले विद्यालयों को महाविद्यालय में क्रमोन्नत करने का फैसला किया है। श्री गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अन्तर्गत अब 30 हजार विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है तथा राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा 500 मेधावी विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए विदेश भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में करीब 2000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा चुके हैं। यह विद्यालय शिक्षा क्षेत्र में क्रांति साबित होंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए 2000 यूनिट तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट बिजली मुफ्त कर उन्हें राहत प्रदान की गई है।

सामाजिक सुरक्षा कानून बनाएं केन्द्र सरकार


गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खाद्य, शिक्षा, सूचना और रोजगार की गारंटी कानून बनाने के क्रांतिकारी फैसले लिए। उसी तरह राजस्थान सरकार द्वारा भी निरोगी राजस्थान के लिए स्वास्थ्य का अधिकार (आरटीएच) लागू किया गया तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाकर आमजन को आर्थिक व सामाजिक संबल प्रदान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को भी देश में समान रूप से सामाजिक सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए।

शेखावाटी क्षेत्र का देशभर में नाम

गहलोत ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र की देशभर में एक अलग पहचान है। स्व. जमनालाल बजाज ने गांधीजी के साथ आजादी के आंदोलन में भाग लिया। यहां के उद्योगपतियों का देश की अर्थव्यवस्था में विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि देश सेवा में भी शेखावाटी के लोग पीछे नहीं है। यहां घर-घर से नौजवान सेना में शामिल होकर देश की रक्षा कर रहे हैं। शेखावाटी क्षेत्र से सबसे ज्यादा संख्या में युवा सेनाओं में है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खण्डेला, दातारामगढ़, नीमकाथाना क्षेत्रों की पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए 8 हजार करोड़ रूपए स्वीकृत कर बड़ी सौगात दी है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं।

महंगाई का बोझ हुआ कम

गहलोत ने कहा कि प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं, इससे आमजन पर महंगाई का बोझ कम हुआ है। इन शिविरों के माध्यम से 10 योजनाओं के द्वारा लोगों को अधिकतम राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज, न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, दुधारू पशुओं का बीमा, अन्नपूर्णा फूड किट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम लोगों को राहत दी जा रही है। गहलोत ने कहा कि 5 जून को इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत 14 लाख महिलाओं के खातें में डीबीटी द्वारा सब्सिडी की राशि हस्तातंरित की गई।

महंगाई राहत कैंप का अवलोकन

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैंप के अवलोकन के दौरान लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों तथा विभिन्न सहायता समूहों को चैक तथा दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की। गहलोत ने राजीविका प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके उत्पादों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गांधी दर्शन प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना और ओपीएस जैसी योजनाएं लागू कर समाज के हर वर्ग को लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि राजीविका के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह को ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है।

पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला बनाकर क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है।

विधायक महादेव सिंह खण्डेला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खण्डेला विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली, सिंचाई आदि सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास कार्य किए गए हैं। क्षेत्र में 19 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की स्थापना तथा विन्नत करने के फैसलें से युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर मिले हैं।

इस अवसर पर पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, केशकला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा, विधायक राजेन्द्र पारीक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Governments aim is to serve the people in a democracy: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sikar, jaipur, chief minister, ashok gehlot, sikar, khandela, inflation relief camp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sikar news, sikar news in hindi, real time sikar city news, real time news, sikar news khas khabar, sikar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved