जयपुर/सीकर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीकर जिले के नीमकाथाना के ग्राम गोरधनपुरा के लाड़ले शहीद बन्नाराम का बुधवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार हुआ। विभिन्न समाज के हजारों लोगों ने शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। बेटे अजय ने पिता को मुखाग्नि दी।
सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक फूलचन्द गुर्जर, रमेश खंडेलवाल, सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के प्रतिनिधि बृजेन्द्र बिजाणियां, सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक सुमेर सिंह शेखावत, कमांडेंट लीलाधर मेहरानियां, जिला कलेक्टर डॉ. के.बी. गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, सैनिक कल्याण अधिकारी एस.एस. धोलिया, उपखंड अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़, तहसीलदार सरदार सिंह गिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद बन्ना राम को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया।
वीरांगना के जज्बे को दिया सम्मान
नांदेड़ अस्पताल में 24 घंटे में 12 शिशुओं समेत 24 की मौत, एमवीए ने की सरकार की आलोचना
भ्रष्टाचार के मामले से ध्यान हटाने और भटकाने के लिए दिल्ली आए हैं टीएमसी नेता : अनुराग ठाकुर
भाजपा राजनीति छोड़ देशव्यापी जातिगत जनगणना कराए : अखिलेश यादव
Daily Horoscope