उदयपुर। शोभागपुरा के पूर्व सरपंच देवी लाल डांगी की शोभागपुरा सर्कल स्थित 20 करोड़ की जमीन 60 लाख रुपए में हड़पने की रिपोर्ट सुखेर थाने में दर्ज कराई। इधर, मावली के पूर्व विधायक पुष्कर डांगी और कानपुर के पूर्व वार्ड पंच गेहरी लाल डांगी ने बुधवार को एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल से मिलकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके हड़पी गई जमीनें वापस पूर्व सरपंच को दिलाने की मांग की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुखेर थाने में शोभागपुरा के पूर्व सरपंच देवी लाल डांगी ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट धानमंडी स्थित नलवाया चौक निवासी विजय पुत्र रामचंद्र साहू , शोभागपुरा निवासी गिरीराज साहू, मदार निवासी मुकेश पुत्र सुरेश जोशी और रामद्वारा चौक निवासी लोकेश पुत्र गोपाल साहू के खिलाफ दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि शोभागपुरा सर्कल पर राॅयल राज विलास के पास देवी लाल डांगी की कीमती जमीनें हैं जिनका बाजार मूल्य करीब 20 करोड़ रुपए है। अभियुक्तों ने डांगी की अफीम का नशा करने की कमजोरी का फायदा उठा कर उसे आदतन नशेड़ी बना दिया। नशे की हालत में उसे उप रजिस्ट्रार ऑफिस ले जाकर 60 लाख में जमीनों का सौदा कर लिया था। कुछ राशि नकद देकर 55 लाख रुपए देवी लाल के खाते में जमा करा दिए थे। पूर्व विधायक पुष्कर डांगी ने बुधवार को एसपी राजेंद्र गोयल को बताया कि धोखाधड़ी से देवी लाल की जमीनें हड़प कर अभियुक्त विजय साहू और उसके साथी अब देवी लाल को जमीन से हटने के लिए अपराधियों से धमकियां दिला रहे हैं।
पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार के नाम की उठ रही मांग, असमंजस में कांग्रेस
ऋण डिफॉल्टर हीरा व्यापारी गुजरात में बनवा रहा अस्पताल, एचडीएफसी बैंक ने भेजा नोटिस
एनआईए ने अंतर्राष्ट्रीय साजिश मामले में एक आतंकी संदिग्ध को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope