-राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय एकता शिविर का किया शुभारंभ
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीकर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को सीकर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने धोद के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माजीपुरा में सरस्वती प्रतिमा अनावरण किया तथा विश्व भारती कॉलेज सीकर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ किया।
शिक्षा के साथ संस्कार का समावेशन जरूरी : शिक्षा मंत्री दिलावर
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने जिले की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माजीपुरा में सरस्वती प्रतिमा के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार का समावेशन बहुत जरूरी है। यह हमें अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनाता है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय विकास में अपनी तनख्वाह से पूर्ण सहयोग देने वाली अध्यापिका अंकिता चौधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सबको अपनी कमाई का कुछ अंश परोपकार के कार्यों में खर्च करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे अच्छे संस्कारों, आदर्श और कार्यकलापों से बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा होने चाहिए तथा हमें अपने आप को आदर्श के रूप में पेश करना चाहिए हम शिक्षक होने की सार्थकता को सिद्ध कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी अध्यापक विद्यालय समय के दौरान धार्मिक कार्यों का बहाना बनाकर स्कूल नहीं छोड़ सकेगा, ऐसा करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन या बर्खास्त करने तक की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में गलत कार्य करने वाले शिक्षकों की अवैध संपत्ति और मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा में विद्यार्थी की तैयारी और ज्ञान के आधार पर ही नंबर दिए जाएं तथा इस संबंध में लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने स्टेज पर स्वयं सूर्य नमस्कार कर इसकी सभी विधाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विद्यालय के शैक्षणिक उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र.छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पवन मोदी, हरिराम रणवा, सीईओ जिला परिषद सीकर शंभु दयाल मीणा, धोद एसडीएम कुणाल राहड़, संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग अनसूया, सीडीईओ विनोद जानू, डीईओ माध्यमिक शीशराम कुलहरी, डीईओ प्राथमिक लालचंद, सीबीईओ धोद सीताराम खारिया सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।
राष्ट्रीय एकता शिविर का किया शुभारंभ
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सीकर स्थित विश्व भारती कॉलेज में युवा मामले एवं खेल विभाग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत होने वाले 7 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए तथा इसे नुकसान नही पहुंचना चाहिए तथा हमारे आसपास स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा की पुलिस प्रशासन की मदद से विद्यालयों में गलत कार्य करने शिक्षकों की लिस्ट तैयार की जा रही है। गलत कार्य करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम के क्षेत्रीय निदेशक एसपी भटनागर ने 1 से 7 मार्च 2024 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, युवा एवं खेल विभाग भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक एसपी भटनागर, पवन मोदी, पूर्व लक्ष्मणगढ़ विधायक केडी बाबर, पूर्व सीकर विधायक राजकुमारी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड प्रेम सिंह बाजोर, गजानंद कुमावत, पिपराली प्रधान मनभरी देवी, इंदिरा चौधरी, कमल सिखवाल, जितेंद्र माथुर, गिरीश प्रधान सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
SCO की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर
चुनाव आयोग ने किया उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे इलेक्शन
Daily Horoscope