फतेहपुर (सीकर)। इलाके के हरसावा रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह ट्रेन की पटरियों पर सो रहे तीन मजदूरों की ट्रेन के इंजन से कटने से मौत हो गई। यह मजदूर यहीं रेलवे अंडरपास का काम करते थे और ट्रैक बंद होने के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। रविवार सुबह करीब 5 बजे ट्रायल के लिए अचानक पटरियों पर इंजन आ गया। पटरी पर सो रहे चार मजदूर इंजन की चपेट में आ गए। उनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना में कोटपूतली के दिनेश बलाई, मनीष बलाई और बानसूर के इंद्राज की मौत हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope