दांतारामगढ़। सीकर जिले के दांतारामगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार को स्वेच्छिक व सांकेतिक बंद रखा गया। मुख्य बाजार बालीनाथ चौक में गढ़ के पास एक सभा कर उपखण्ड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें एक समुदाय विशेष के चार युवकों द्वारा एक नाबालिक बालिका से दुष्कर्म कर उसकी अश्लील क्पिपिंग बना कर फेसबुक और व्हाट्सअप पर वायरल करने के मामलें के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने, लव जिहाद का पर्दाफाश करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया। मंच के संयोजक विवेक दाधीच ने बताया कि सभा के बाद विरोध प्रदर्शन रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पर जाकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि दंतारामगढ़ में सद्दाम खान, सोहेब खान, राजाखान और रोशन खान करीब सात माह पहले दांतारामगढ़ की नाबालिक बालिकाओं को प्रेम जाल में फांसकर बहला फुसला कर ले गए और सीकर में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील क्पिपिंग बना ली। बाद इन चारों युवकों ने पीडित बालिकाओं से जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाते हुए घर से गहने और पैसे लाने की बात कही और उनकी बात नहीं मानने पर उसकी अश्लील क्पिपिंग सार्वजनिक करने की धमकी दी। बालिकाओं द्वारा मना किये जाने पर कुछ इन चारों ने फर्जी फेसबुक आईडी से नाबालिक बालिका की अश्लील क्लिपिंग फेसबुक और व्हाट्सअप पर सार्वजनिक कर दी।
दांतारामगढ़ पुलिस ने एक बालअपचारी सहित राजाखान और रोशनखान को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपित अभी भी गिरफ्तार नहीं हुआ है और न ही फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर आरोपितों की ओर से अश्लील फोटो वायरल करनें वाली फर्जी फेसबुक आईडी को ब्लॉक किया गया है। मंच के लोगों ने फेसबुक आईडी बंद करने व उस फोटो वायरल करनें वाले आरोपी का पता लगकर उसे गिरफ्तार करनें, मुख्य आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार करनें व लवजेहाद का पर्दापास कर उससे जुड़े लोगों के गिरफ्तारी की मांग की है।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope