सीकर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने झुंझुनू दौरे के दौरान सीकर में मीडिया से बात की। जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में जनता को भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास किया था, लेकिन अब जनता इनका असली चेहरा जान चुकी है। देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो इसके लिए विधानसभा उप चुनाव में जनता भाजपा को अपना स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद देगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जोशी ने कहा कि विकसित राजस्थान की आधारशीला रखने वाला बजट है, जिसकी प्रदेश की जनता और भाजपा के जनप्रतिनिधि ही नहीं, विपक्ष के लोग भी तारीफ कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बजट से प्रदेश के विकास को चार चांद लगेंगे। बजट में गांव, गरीब, किसान, युवा सहित हर वर्ग के उत्थान और कल्याण के काम को समाहित किया है।
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope