सीकर। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र
राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि सीकर जिले के फतेहपुर में राजस्थान
पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) की होटल को लगातार घाटे में रहने के कारण
बंद किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राठौड़ ने शून्यकाल के
दौरान इस संबंध में उठे मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए पर्यटन राज्य मंत्री
की ओर से कहा कि 2013-14 से अब तक आरटीडीसी को कुल 154 करोड़ रुपए का घाटा
हुआ है। राज्य सरकार ने पिछले साल 10 नवम्बर को नीतिगत निर्णय लेते हुए
लगातार घाटे में चल रहे आरटीडीसी की 15 यूनिट को बन्द किया। इससे पहले भी
आर्थिक घाटे के कारण आरटीडीसी के 40 होटल-मोटल को बन्द किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन यूनिटों को बन्द करने से सरपल्स हुए 363 कर्मचारियों
को हटाया नहीं जाएगा। इनसे विकल्प पत्र भरवाकर अन्य सरकारी विभागों में
समायोजित किया जाएगा।
राजेन्द्र राठौड़ ने
बताया कि पर्यटकों की आवक कम होने एवं लगातार घाटे में चलने के कारण
फतेहपुर में संचालित होटल को बन्द किया गया है। यह होटल वर्ष 2007-08 में
6.67 लाख, 2008-09 में 10.96 लाख, 2009-10 में 18.02 लाख, 2010-11 में
15.25 लाख, 2012-13 में 16.09 लाख, 2013-14 में 17 लाख, 2014-15 में 18 लाख
एवं 2015-16 में 9 लाख रुपए के घाटे में रही।
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
यूपी पुलिस अतीक को लेकर गुजरात हुई रवाना, गैंगस्टर नेता को साबरमती जेल में ही क्यों रखा जा रहा है...अब आगे क्या होगा…यहां पढ़ें
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope