सीकर। दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मंढा के एक इलाके की बिजली दो दिन से गुल है। ग्रामीणों को हो रही परेशानी पर बिजली विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरूवार दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते रिक्सा का बास में लगा बिजली ट्रांसफॉर्मर जल गया था जिसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को दे दी गई थी लेकिन प्रशासन के सुस्त रवैये के चलते ट्रांसफार्मर को शुक्रवार शाम तक भी नहीं बदलवाया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामीणों के अनुसार आगे आने वाले दो दिन शनिवार और रविवार को बिजली विभाग का कार्यालय बंद रहेगा जिसके चलते उन्हे अगले दो दिन तक ट्रांसफार्मर ठीक होने की उम्मीद नहीं है। जिसके चलते उन्हे दो दिन तक ओर बिजली की समस्या का सामना करना पड़ेगा। हालांकि लाइनमैन का कहना है कि यदि ग्रामीण मुझे दांतारामगढ़ कार्यालय से ट्रांसफार्मर लाकर दे दें तो मैं उसको लगवा दूंगा। जिसपर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया है।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope