सीकर। अजीतगढ़ नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) परमवीर दुलार को 1 लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के डीएसपी रविंद्र सिंह ने की।
ईओ परमवीर दुलार ने जमीन का ले आउट प्लान पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जब परिवादी ने इस संबंध में ACB को शिकायत दी, तो योजना बनाकर दुलार को ट्रैप किया गया। डीएसपी रविंद्र सिंह और उनकी टीम ने दुलार को रिश्वत की रकम स्वीकारते हुए गिरफ्तार किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस ट्रैप के जरिए ACB ने एक बार फिर भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाने का संदेश दिया है। सरकारी अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग करने वाले ऐसे मामलों पर ACB की कार्रवाई से आम जनता में विश्वास की भावना और मजबूत होती है। परमवीर दुलार को अब कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा, और भ्रष्टाचार के इस मामले की जांच आगे बढ़ेगी।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope