सीकर। बाइक सवार दो बदमाश गुरुवार को राह चलती महिला की चेन तोड़ ले गए। जानकारी के अनुसार रामलीला मैदान के पास रहने वाली प्रेम देवी अपने घर के बाहर जा रही थी तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आए और पास में आकर उसके गले से चेन तोडक़र फरार हो गए। महिला चिल्लाई आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई जिसके बाद
सूचना के बाद आरपीएस सौरव तिवारी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक संदिग्ध नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वह दो यूवक हैं जिन्होंने पिछले सप्ताह एस. के. अस्पताल के पास में भी चेन तोडऩे की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope