सीकर । जिले की थाना खाटूश्यामजी पुलिस ने शराब ठेके में डकैती की योजना को विफल कर दिया है। मण्डा रोड से 1 किलोमीटर दूर सांवलपुरा गांव के पास सुनसान रास्ते पर खड़ी दो बोलेरो कैंपर गाड़ी की ओट में छुप कर शराब ठेके को लूटने की योजना बना रहे 8 बदमाशों को थाना पुलिस ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।
सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर थानाधिकारी रिया चौधरी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल हरि सिंह, मुकेश कुमार व सावंत राम तथा कॉन्स्टेबल रोहिताश प्रेम कुमार, जुगन, मुकेश कुमार, जय सिंह, सुभाष, श्रवण कुमार एवं सायर सिंह हणमानपुरा तिराहा मण्डा रोड से 1 किलोमीटर दूर सांवलपुरा गांव के पास पहुंचे। जहां खेतों के पास खड़ी दो बोलेरो कैंपर गाड़ी के पीछे छुपकर 7-8 बदमाश शराब ठेके को लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम को देख बदमाश भागने लगे, घेरा देकर 8 बदमाशों को पकड़ा गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन्हें किया गिरफ्तार
थाना पुलिस ने डकैती की योजना में भगवान सहाय जाट पुत्र कजोड़ मल (45) निवासी गोवटी थाना खाटू श्याम जी, जितेंद्र उर्फ जिल्या जाट पुत्र सागरमल (35) निवासी लापूवा थाना रींगस, रविंद्र राजपूत पुत्र तेजपाल सिंह (20) निवासी देवीपुरा थाना उद्योग नगर, सिद्धार्थ राजपूत पुत्र भंवर सिंह (30) निवासी डूकिया थाना खाटू श्यामजी, सोनू सिंह राजपूत पुत्र महेंद्र सिंह (21) निवासी गोवटी थाना खाटू श्यामजी, श्रवण सिंह जाट पुत्र केशर देव (32) निवासी भैरूपुरा थाना सदर, श्रीराम जाट पुत्र सुल्तान सिंह (21) निवासी सामोता की ढाणी थाना खंडेला एवं राजेंद्र उर्फ राजू जाट पुत्र रामचंद्र (34) निवासी चंद्रपुरा थाना सदर सीकर को गिरफ्तार किया है।अवैध हथियार एवं दो वाहन जप्त
अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल मय पांच जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, दो लोहे की रॉड, दो लोहे के पाइप, दो बांस की लकड़ी के डंडे तथा दो बोलोरो कैंपर गाड़ी जिसमें एक बिना नंबर की तथा दूसरी के आगे पीछे की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई, जप्त की है।
बेटी ने प्रेमी को 1 लाख का लालच देकर कराई थी पिता की हत्या, चार अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन
करोड़ों के गबन का मामला: बालवाड़ा सहकारी समिति के व्यवस्थापक और सहायक गिरफ्तार
पैसा देने से इंकार करने पर नशेड़ी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतारा
Daily Horoscope