सीकर। राजस्थान के सीकर में रविवार को दो कारों के
बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और पांच
अन्य घायल हो गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिले के लक्ष्मणगढ़ के पास जयपुर-बीकानेर
(एनएच-52) हाईवे पर शाम करीब 4.50 बजे दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी
कि दोनों कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
दुर्घटना की सूचना
मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की
मदद से शवों को बाहर निकाला। पुलिस को बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहनों में
फंसे शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़़ा।
जानकारी
के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है। सीकर
के सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री को घटना के बारे में जानकारी दी गई है और राज्य सरकार घायलों
के इलाज में मदद करेगी।स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना तब हुई,
जब लक्ष्मणगढ़ से सीकर की ओर आ रही एक एसयूवी और दूसरी दिशा से आ रही दूसरी
कार डिवाइडर को पार करके रोड के दूसरी तरफ चली गई और एसयूवी को टक्कर मार
दी।--आईएएनएस
आर्थिक विकास में चीन और अमेरिका से आगे निकल जाएगा भारत: यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष
तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, 6 गारंटियों को लागू करने का किया आग्रह
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope