सीकर । सोमवार शाम थोई थाना क्षेत्र भौपा की ढ़ाणी तन चीपलाटा में एक मकान की छत से करीब 165 किलो अफीम के सूखे़और गीले पौधे डोडे के साथ बरामद किये गए, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मकान मालिक मौके से फरार हो गया । आरोपी मकान मालिक की पुलिस तलाश कर रही है।पुलिस ने यह कार्रवाई एनडीपीस एक्ट के तहत की । थोई थानाअधिकारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर भौपा की ढ़ाणी तन चीपलाटा में टीम ने गांव में प्रभु गुर्जर पुत्र औंकार के घर दबिश दी। घर कि छत पर रखे करीब 165.62 किलो अफीम के सूखे और गीले पौधे-डोडे के साथ बरामद किये गए।आरोपी मौके से फरार हो गया ।आरोपी की तलाश की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope