सीकर । सोमवार शाम थोई थाना क्षेत्र भौपा की ढ़ाणी तन चीपलाटा में एक मकान की छत से करीब 165 किलो अफीम के सूखे़और गीले पौधे डोडे के साथ बरामद किये गए, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मकान मालिक मौके से फरार हो गया । आरोपी मकान मालिक की पुलिस तलाश कर रही है।पुलिस ने यह कार्रवाई एनडीपीस एक्ट के तहत की । थोई थानाअधिकारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर भौपा की ढ़ाणी तन चीपलाटा में टीम ने गांव में प्रभु गुर्जर पुत्र औंकार के घर दबिश दी। घर कि छत पर रखे करीब 165.62 किलो अफीम के सूखे और गीले पौधे-डोडे के साथ बरामद किये गए।आरोपी मौके से फरार हो गया ।आरोपी की तलाश की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जम्मू: अमृतसर से कटरा जा रही एक बस खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत,55 घायल
लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया हर फैसला : मोदी
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के करीबियों के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर ED का छापा
Daily Horoscope