• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खाटूश्यामजी में व्यापारी पर फायरिंग कर 14 लाख की लूट का खुलासा, 3 बदमाश गिरफ्तार

Loot of 14 lakhs revealed by firing on businessman in Khatushyamji, 3 miscreants arrested - Sikar News in Hindi

सीकर। खाटूश्यामजी इलाके में दुकान से रात को घर लौटे व्यापारी पर फायरिंग कर 14 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर ले जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी मनोज गुर्जर पुत्र बोदूराम और खुशीराम उर्फ कालू स्वामी पुत्र रोशनलाल (27) निवासी गिराड़ियों की ढाणी थाना नारायणपुर अलवर तथा महेश जाट पुत्र लक्ष्मण (23) निवासी दादिया रामपुरा थाना रींगस जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी करण शर्मा ने बताया कि 25 मई को वार्ड नंबर 15 निवासी व्यापारी लोकेश अग्रवाल दुकान बंद कर बाइक से करीब 9:00 बजे घर लौटे। घर के गेट पर बाइक पर आए 20 से 22 साल के 3 लड़कों ने उसके हाथ से बैग छीन लिया। युवकों के पास कट्टा और वाइपर था। बैग लूटने के लिए लुटेरों ने व्यापारी के सिर पर चोट मार कट्टे से फायर किया। जब वह बचने के लिये भागने लगा तो लुटेरों ने व्यापारी पैर में गोली मार दी और बैग लेकर अपनी बाइक से भाग गए। आवाज सुनकर पड़ोसी भाग कर आए और व्यापारी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी शर्मा द्वारा एएसपी गिरधारी लाल शर्मा व सीओ विजय सिंह और जाकिर हुसैन के सुपरविजन में एसएचओ रींगस हिम्मत सिंह, एसएचओ सदर सुनील कुमार जांगिड़, एसएचओ रानोली कैलाश चंद, डीएसटी प्रभारी विरेंद्र सिंह व एसएचओ खाटूश्यामजी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा व्यापारी के घर के बाहर और पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया।
व्यवहारिक पुलिसिंग और तकनीकी सहायता से विभिन्न टीमों ने दबिश देकर आरोपी मनोज गुर्जर, खुशीराम उर्फ कालू और महेश जाट को डिटेन किया। पूछताछ के बाद खुशीराम उर्फ कालू को बापर्दा और मनोज गुर्जर व मत महेश जाट को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल विकास कुमार थाना रानोली और कॉन्स्टेबल रोहिताश्व कुमार थाना खाटूश्याम जी की विशेष भूमिका रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Loot of 14 lakhs revealed by firing on businessman in Khatushyamji, 3 miscreants arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sikar, khatushyamji, looting case, businessman, narayanpur, alwar\r\nmahesh jat, laxman, dadia rampura, police, ringas, sp karan, crime news in hindi, crime news, sikar news, sikar news in hindi, real time sikar city news, real time news, sikar news khas khabar, sikar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved