सीकर। विवाहिता अपने पति के घर को छोड़ कर प्रेमी के साथ रह रही थी। पिता ने देखा तो काम तमाम कर दिया। यह घटना सीकर जिले
में खाटूश्यामजी के सामेर गांव में हुई। इसके बाद पिता खुद ही खाटूश्यामजी पुलिस थाने
में पहुंचा और बेटी की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
एएसपी तेजपाल
सिंह ने बताया कि सामेर निवासी बलवीर सिंह राजपूत ने मामला दर्ज कराया कि
भंवर सिंह की बेटी चैनसा की शादी 27 अप्रैल 2016 को डीडवाना निवासी
देवेंद्र सिंह से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद वह सामेर गांव में रहने
वाले अपने विवाहित प्रेमी के साथ भाग गई। परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज
कराई। कुछ दिनों बाद चैनसा कंवर को पुलिस ने पकड़ लिया। उसे डीडवाना कोर्ट
में पेश किया तो उसने प्रेमी युवक के पक्ष में बयान दिए। इसके बाद प्रेमी
के साथ चैनसा कंवर किसी अज्ञात स्थान पर चली गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है कि वह
डेढ़ महीने से महाराष्ट्र में ही प्रेमी के साथ रह रही थी। बुधवार को
भंवरसिंह खाटूश्यामजी से बस में बैठकर सीकर जा रहा था। रास्ते में रानोली
स्टैंड से चैनसा भी उसी बस में बैठीं। पिता भंवर सिंह ने उसे देख लिया। बाद
में भंवर सिंह उसे लेकर सामेर गया। रात को भंवर सिंह ने पुरानी हवेली में
जाकर बेटी की हत्या कर दी।
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope