सवाई माधोपुर। मानटाउन थाना पुलिस ने एटीएम बदलकर रुपए निकालने के आरोपी टोक जिले के चोरु अलीगढ़ निवासी बृजमोहन जाट को गिरफ्तार किया है। मानटाउन थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि आर्दश नगर निवासी रामकल्याण ने अज्ञात के खिलाफ एटीएम कार्ड बदलकर 55 हजार 449 रुपए निकालने का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पीडि़त की ओर से बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी को सिविल लाइन एटीएम के पास से धर-दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबुल कर लिया। आरोपी के पास से पीडि़त रामकल्याण के एटीएम सहित दो अन्य एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी युवक एटीएम के आस-पास घूमता रहता है और जब भी कोई व्यक्ति पैसे निकालने के लिए एटीएम में जाता है तो आरोपी युवक भी उसके पीछे-पीछे अंदर घुस जाता है और चुपके से पिन नम्बर देख कर बड़ी ही सफाई के साथ एटीएम बदल देता है और फिर अन्य एटीएम में जाकर रुपए निकाल लेता है । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी आदतन अपराधी है और पूर्व में भी नकबजनी के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी से पूछताछ में पुलिस को और भी कई मामले खुलने की उम्मीद है।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope