सवाई माधोपुर। टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन 8 अक्टूबर को ग्राम पंचायत चौथ का बरवाड़ा, ग्राम पंचायत पांवडेरा के गांव पांवडेरा, नयागांव, ग्राम पंचायत रजवाना के ग्राम चौनपुरा, गणेशगंज व रजवाना, ग्राम पंचायत बलरिया के ग्राम रूप नगर व कंवरपुरा में दौरे कर आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सांसद सर्वप्रथम चौथ का बरवाड़ा मंदिर में पहुंचे और मातारानी के दरबार में पूजा की। इसके बाद लगभग 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित उप कोष कार्यालय चौथ का बरवाड़ा का फीता काटकर उद्घाटन किया। पांवडेरा ग्राम पंचायत के ग्राव पांवडेरा में अटल सेवा केन्द्र से चामुण्डा माता की ओर 57.56 लाख की लागत से निर्मित होने वाले ग्रामीण गौरव पथ का शिलान्यास किया गया। पांवडेरा व नया गांव दोनों में ग्राम पंचायत कोष से निर्मित सीसी सड़कों का सांसद जौनापुरिया ने लोकार्पण किया। नयागांव में सामुदायिक भवन के निर्माण की ग्रामवासियों ने मांग की। इस पर सांसद जौनापुरिया ने सहमति व्यक्त करते हुए सांसद कोष से 5 लाख रुपए की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने जनसुनवाई कर समस्याओं का समाधान किया।
ग्राम पंचायत रजवाना के ग्राम रजवाना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से ग्राम पंचायत भवन की ओर 57.56 लाख की लागत से निर्मित होने वाले ग्रामीण गौरव पथ का सांसद जौनापुरिया ने शिलान्यास किया। इसके पश्चात् उन्होंने जनसुनवाई कर समस्याओं का समाधान किया।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope