जयपुर। सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद वर्मा गुरुवार को आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन संबंधित कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी अश्विनी भगत की उपस्थिति में राज्य चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा ने सम्मानित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर स्थित हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान के भगवतसिंह मेहता सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सवाई माधोपुर जिला निर्वाचन अधिकारी को वर्ष 2017 में निर्वाचन संबंधित कार्यों को भारत निर्वाचन आयोग के मानदण्डों के अनुसार पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बामनवास के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी रामकिशोर मीणा तथा खंडार विधानसभा के छाण के बूथ लेवल अधिकारी सीताराम सैनी को भी सम्मानित किया गया।
सवाई माधोपुर जिले में गत 22 जनवरी तक प्रकाशित मतदाता सूची में 23 हजार 464 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इसी प्रकार 22 हजार 341 मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित एवं दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। जिले में कुल 9 लाख 10 हजार 182 मतदाताओं की संख्या है, जिसमें से 4 लाख 88 हजार 203 पुरुष तथा 4 लाख 21 हजार 979 महिला मतदाता हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope