सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्कूल बस के फास्टेग लगाकर जिले में प्रथम फास्टेग सेवा का शुभारंभ किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलेक्टर ने बताया कि फास्टेग सेवा से टोल नाके पर लगने वाली लंबी कतार से निजात मिलेगी। फास्टेग लगे वाहन कम समय में टोल नाके से निकल सकेंगे, जिससे फ्यूल की भी बचत होगी। सीएससी जिला समन्वयक भवानी सिंह बुनकर ने बताया कि फास्टेग एक स्टीकर की तरह है, जिससे टोल का भुगतान बारकोड स्कैन होने पर होता है और उपयोगकर्ता को सात से दस प्रतिशत कैशबैक भी मिलता है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मामनसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष गुप्ता,
एसीपी प्रदीप कुमार शर्मा, सीएससी जिला समन्वयक भवानी सिंह बुनकर, सीएससी
वीएलई सियाराम मीणा सहित आमजन उपस्थित रहे।
गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलें और देश के लिए अपने कर्तव्यों के याद रखें - पीएम मोदी
भरतपुर के उच्चैन में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, खबर सहित देखें फोटो...
एमपी के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त
Daily Horoscope