सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर खंडार विधानसभा क्षेत्र के क्षण गंगानगर गांव के बीच सवाई माधोपुर से खंडार जा रही निजी बस असंतुलित होकर नाले में पलट गई। घटना में बस में सवार यात्री घायल हो गए। तीन गंभीर घायलों में से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। इसके अलावा करीब 1 दर्जन से अधिक यात्रियों के छिटपुट चोंटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बस पलटने के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन बस में सवार घायल बुद्धिप्रकाश बंसल ने बताया कि बस अचानक असंतुलित होकर दूसरी साइड जाकर खाल में गिर गई। बस में सवार 40 से 50 लोग घायल हो गए। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने उसका शव जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत-पाक रिश्तों पर वार्ता के लिए नहीं, एससीओ बैठक के लिए जा रहा हूं इस्लामाबाद: जयशंकर
हरियाणा विधानसभा चुनाव : 90 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.13% मतदान दर्ज,कहां कितना मतदान हुआ,यहां देखे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope