सवाई माधोपुर। गणतंत्र दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण के साथ ही पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान का वादन किया गया। जिला कलेक्टर ने खुली जिप्सी में सवार होकर परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बैंड की मधुर स्वरलहरियों के साथ मार्चपास्ट किया गया तथा स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा ने इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा। इसके बाद जिला कलेक्टर ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित/वीरांगनाओं का सम्मान किया। समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर तथा उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही खास खबर डॉट कॉम के संवाददाता लोकेश टटवाल सहित 4 पत्रकारों को मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया।
अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर विपक्ष का विरोध, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
मोहन भागवत ने दो प्रमुख किलों के मॉडलों का किया उद्घाटन
टीडीपी ने केंद्रीय बजट पर विरोधाभासी रुख के लिए वाईएसआरसीपी नेताओं का मजाक उड़ाया
Daily Horoscope