सवाई माधोपुर। अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई के दौरान खनन माफिया ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान खनन माफिया की ओर से किए गए पथराव में उपखंड मुख्यालय बौंली के ग्राम हथडोली के सरपंच रघुवीर मीना घायल हो गए। उन्हें गंभीर अवस्था में बौंली अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार सरपंच रघुवीर मीना ने उनके पंचायत क्षेत्र मे अवैध खनन की सूचना खनन विभाग की टीम को दी थी। इसके बाद खनन विभाग की टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची। इस दौरान सरपंच रघुवीर मीना पर हमला कर दिया गया। उन्हें गंभीर हालत मे बौंली अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया। वहां उनकी मौत हो गई। खनन विभाग ने मौके से एक जेसीबी मशीन जब्त की है।
अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर विपक्ष का विरोध, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
मोहन भागवत ने दो प्रमुख किलों के मॉडलों का किया उद्घाटन
टीडीपी ने केंद्रीय बजट पर विरोधाभासी रुख के लिए वाईएसआरसीपी नेताओं का मजाक उड़ाया
Daily Horoscope