सवाई माधोपुर। जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने पर मुख्य बाजार में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता और आमजन ने मिठाई खिलाई खुशी का इजहार किया। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिमंडलीय समिति ने सवाई माधोपुर में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी देकर जिले के लोगोंको सौगात दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अरविंद गौतम ने बताया कि सवाई माधोपुर के लोगों को मेडिकल शिक्षा के लिए अपने बच्चों को लाखों रुपए खर्च कर दूरदराज भेजना पड़ता था, वह अब सवाई माधोपुर में ही पढ़ाई कर पाएंगे। इसके अलावा सवाई माधोपुर जिला अस्पताल से गंभीर मरीजों को जयपुर रेफर करने के मामलों में भी कमी आएगी। उधर, स्थानीय निवासी अभयंकर शर्मा का कहना है कि सवाई माधोपुर, करौली, दौसा में 3 मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा के बाद इन जिलों में खुशी का माहौल है।
पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन
सजा के खिलाफ सोमवार को कोर्ट जा सकते हैं राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज का नाम बदला, अब भेरुंदा कहलाएगा
Daily Horoscope