सवाई माधोपुर। मलारना डूंगर कस्बे के आसपास की पहाडिय़ों में इन दिनों वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते अवैध खनन का कारोबार किया जा रहा है। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि आबादी से कुछ कदम दूरी पर ही पहाडिय़ों में अवैध तरीके से ब्लास्ट कर वन क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों टन पत्थर-गिट्टी निकाली जा रही हैं। माफिया सरकार को लाखों रुपए के चूना लगाने के साथ पहाडिय़ों के प्राकृतिक स्वरूप भी बिगाड़ रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामीणों का आरोप है कि वनकर्मियों की मिलीभगत के चलते दिन-रात जेसीबी मशीनों से अवैध खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसीएफ गिर्राज शर्मा, रेंजर किशोरीलाल मीणा ने कस्बे की पहाडिय़ों में हो रहे अवैध खनन का जायजा लिया। इस पर एसीएफ गिर्राज शर्मा ने मीडिया के सामने दबी जबान में अवैध खनन होने की बात भी कबूली, हालांकि उन्होंने अवैध खनन माफियाओं पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
आगे तस्वीरों में देखें...
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
नेपाल के प्रधानमंत्री ने महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की, महाकाल लोक को देखा
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope