सवाई माधोपुर। रणथंभौर नेशनल पार्क में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रणथंभौर के पदमिला तालाब में डूबने से 4 युवकों की मौत हो गई। इन चारों युवकों को गोताखोरों की सहायता से तालाब से निकलवाया गया और शवों को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। चारों युवकों की शिनाख्त जयपुर के घाटगेट निवासी के रूप में हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सवाई माधोपुर के रणथंभौर में रविवार को जयपुर घाटगेट से करीब 70 लोग पिकनिक मनाने सवाई माधोपुर आए। सभी लोग जयपुर के है। ये लोग बस से सवाई माधोपुर पहुंचे और रणथंभौर दुर्ग में मजार के पास तालाब में नहाने का प्रयास किया। इस दौरान उन्हें वहां से मना कर दूर हटा दिया गया, लेकिन इसी दौरान 70 लोगों में से 4 युवक अपने अन्य साथियों को पिकनिक की तैयारी करते हुए छोड़कर दूसरी जगह तालाब में नहाने चले गए। वहां एक युवक पानी में डूब गया। उसे बचाने के लिए उसके अन्य 3 साथी भी तालाब में कूद गए। इस दौरान तीनों युवक भी तालाब में डूब गए।
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री,नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा स्पीकर
राजस्थान के नए सीएम पर फैसला मंगलवार को, शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक
शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा
Daily Horoscope