• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 6 बच्चों की मौत, 21 घायल

Tractor trolley overturned in number of dead - Sawai-Madhopur News in Hindi

सवाईमाधोपुर। जिले में कुशालीपुरा के निकट लहसोड़ा मोड़ पर शनिवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से छह बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों में शिवानी (8) पुत्री गोलू बैरवा, हसीना (5) पुत्री गोलू बैरवा निवासी नीमली, ललित (11) पुत्र मीठालाल बैरवा निवासी खिरखिड़ी, विशाखा (3) पुत्री सुरेन्द्र बैरवा निवासी खातौली, भावना (8) पुत्री हरिमोहन बैरवा निवासी दौलतपुरा एवं एक अन्य मृतक बच्ची शामिल है। जिसकी उम्र करीब 10 साल है। इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

21 जने घायल

पुलिस ने बताया कि हादसे में 21 जने घायल हुए हैं। इनमें खुशबू (14)पुत्री मोहनलाल बैरवा, ममता बैरवा, सीमा (33) पत्नी गोलू बैरवा निवासी नीमली, उपासना (12)पुत्री हरिमोहन बैरवा दौलतपुरा, अंशुल (13) पुत्र ओमप्रकाश निवासी दौलतपुरा, नरेश (17) पुत्र बाबूलाल निवासी दौलतपुरा, सुशीला (45) पत्नी बाबूलाल बैरवा निवासी गंगानगर खण्डार, ब्रजेश (16) पुत्र घनश्याम बैरवा निवासी दौलतपुरा, कमला (20) पत्नी हरिमोहन बैरवा गंगानगर, धन्नी (14) पत्नी पून्या बैरवा निवासी गंगानगर, सुनिता (30) पत्नी मुरारी निवासी पावण्डी, पूजा (12) निवासी क्यारदा, सविता (19) पुत्री जगमोहन दौलतपुरा, लटी (14) पुत्री बाबूलाल बैरवा, चन्द्रकला (45) पत्नी रामभरोसे बैरवा निवासी अणतपुरा, दूल्हा विजय (35) पुत्र जगमोहन निवासी दौलतपुरा, सावित्री (48) पत्नी बाबूलाल बैरवा निवासी दौलतपुरा, बबीता पत्नी (30) सुरेन्द्र बैरवा निवासी खातौली की झोपड़ी, सुमन (18) पुत्री ओमप्रकाश निवासी दौलतपुरा, राधिका (5) पुत्री सुरेन्द्र बैरवा निवासी खातौली की झोपड़ी, दिव्या (16) पुत्री ओमप्रकाश बैरवा निवासी दौलतपुरा, नीतू (1) पुत्री सुरेन्द्र बैरवा निवासी खतौली की झोपड़ी, मनभर (26) पत्नी बुद्धिप्रकाश बैरवा शामिल हैं।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि ये सभी बैरवा समाज के लोग थे। वे शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे दौलतपुरा गांव से दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार हुए थे। उन्हें खानपुर में रविवार को होने वाले विवाह सम्मेलन में जाना था। एक ट्रॉली में पुरुष सवार थे, जो आगे चल रही थी, जबकि पीछे चल रही ट्रै्रक्टर-ट्रॉली में बच्चे एवं महिलाएं सवार थी। ट्रॉली तेज गति से लहसोड़ मोड़ पर पहुंची तो चालक उसे नियंत्रित नहीं कर पाया और पलट गई। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के हालचाल जाने। गंभीर रूप से घायल हुये 3 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। फिलहाल अन्य सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। जिला प्रशासन भी मौके पर मुस्तेद है। एक छोटी सी लापरवाही ने 6 मासूमों को मौत की नींद सुला दिया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tractor trolley overturned in number of dead
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tractor trolley, overturned, number, dead, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sawai-madhopur news, sawai-madhopur news in hindi, real time sawai-madhopur city news, real time news, sawai-madhopur news khas khabar, sawai-madhopur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved