सवाई माधोपुर। कृषि एवं उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा तथा जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री एंव सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोडी लाल मीणा सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने जिले में हुई अतिवृष्टि को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के साथ ही सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने जिले में हुई अतिवृष्टि को लेकर आपदा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए आमजन को राहत देने के निर्देश दिए और आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टी के साथ ही विभिन्न योजनाओं को लेकर विभाग बार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से वन टू वन संवाद किया।
इस अवसर पर मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने लंबित पड़े विकास कार्यों में गति लाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में हमीर पुलिया के चौड़ाइकरण का मुद्दा, बेश कीमती सरकारी भूमि पर कब्जा करने, सड़कों को दुरुस्त करने, रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाली खराब पड़ी सड़क को दुरुस्त करने ,ग्रामीण क्षेत्र में समुचित बिजली व्यवस्था उपलब्ध करवाने, शेरपुर की रपट को ऊंचा उठाने आदि मुद्दे प्रभावी तौर से उठे। इन पर मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने सभी कार्यों को गंभीरता पूर्वक जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विगत समय में जिले के कुछ अधिकारियों ने मिली भगत कर बेश कीमती सरकारी भूमि को भूमाफियाओं को बेचकर जो बंदर बांट की है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिन भी अधिकारियों द्वारा सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द करने का काम किया है वे उसकी समूची जांच कराएंगे, जिसके लिए कलेक्टर को निर्देश दिए गए है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जायेगी उन्हें किसी भी सूरत में नही बक्शा जाएगा।
उपचुनाव में सियासी दलों के दिग्गजों की होगी अग्निपरीक्षा
न्यूजीलैंड से हार का कोई दबाव नहीं, मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया : गौतम गंभीर
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी
Daily Horoscope