• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डॉ. किरोडी मीणा ने अधिकारियों की बैठक में आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं की समीक्षा की

Dr. Kirodi Meena reviewed the disaster management arrangements in the meeting of officials - Sawai-Madhopur News in Hindi

सवाई माधोपुर। कृषि एवं उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा तथा जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री एंव सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोडी लाल मीणा सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने जिले में हुई अतिवृष्टि को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के साथ ही सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।


मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने जिले में हुई अतिवृष्टि को लेकर आपदा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए आमजन को राहत देने के निर्देश दिए और आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टी के साथ ही विभिन्न योजनाओं को लेकर विभाग बार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से वन टू वन संवाद किया।

इस अवसर पर मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने लंबित पड़े विकास कार्यों में गति लाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में हमीर पुलिया के चौड़ाइकरण का मुद्दा, बेश कीमती सरकारी भूमि पर कब्जा करने, सड़कों को दुरुस्त करने, रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाली खराब पड़ी सड़क को दुरुस्त करने ,ग्रामीण क्षेत्र में समुचित बिजली व्यवस्था उपलब्ध करवाने, शेरपुर की रपट को ऊंचा उठाने आदि मुद्दे प्रभावी तौर से उठे। इन पर मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने सभी कार्यों को गंभीरता पूर्वक जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विगत समय में जिले के कुछ अधिकारियों ने मिली भगत कर बेश कीमती सरकारी भूमि को भूमाफियाओं को बेचकर जो बंदर बांट की है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिन भी अधिकारियों द्वारा सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द करने का काम किया है वे उसकी समूची जांच कराएंगे, जिसके लिए कलेक्टर को निर्देश दिए गए है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जायेगी उन्हें किसी भी सूरत में नही बक्शा जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dr. Kirodi Meena reviewed the disaster management arrangements in the meeting of officials
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr kirodi meena, reviewed, disaster management, arrangements in meeting, officials, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sawai-madhopur news, sawai-madhopur news in hindi, real time sawai-madhopur city news, real time news, sawai-madhopur news khas khabar, sawai-madhopur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved