सवाई माधोपुर। जिले के गंगापुर विधानसभा क्षेत्र से महूकला गांव की ओर जाने वाला रास्ता जहां रेलवे
फाटक लगा हुआ था उसे रेलवे विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। ऐसे में
जनप्रतिनिधियों ओर आमजन की मांग लंबे समय से लंबित चली आ रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस
पर अब तक कोई कार्यवाही सरकार की ओर से नहीं की गई रेलवे लाइन क्रॉस करते
समय आए दिन कई लोग रेल की चपेट में आने से कई हादसे हो चुके । वहीं कई लोग
इसके चलते अपनी जान गंवा बैठे इसी के चलते आज गंगापुर सिटी के रामकेश मीणा
के नेतृत्व में आज एक ज्ञापन एस डी एम को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें मांग
की गई है कि पूर्व में 2003 में जो अंडरपास कि सैंक्शन पूर्व सरकार
द्वारा जारी कर दी गई थी और वहां अंडरपास का शिलान्यास भी कांग्रेस सरकार
के कार्यकाल में कर दिया गया था वही अंडर पास के लिए 6 करोड़ 90 लाख रुपये
बजट के दौरान सैक्सन किए गए थे। वित्तिय स्वीकृति भी जारी करदी गई थी
लेकिन जैसे ही सरकार बदली तो भाजपा सरकार ने पूर्व में चल
रहे सभी कार्यों को बंद कर दिया जिसके चलते इसका खामियाजा यहां के आमजन को
भुगतना पड़ रहा है।
संसदीय सचिव रामकेश मीणा ने भाजपा सरकार पर द्वेषता का आरोप लगाया है
कि यह सरकार गूंगी बहरी सरकार है जिसके चलते यहां इनके प्रशासनिक अधिकारी
भी मौके पर नहीं मिलते। मामला कुछ यूं हुआ कि जब रामकेश मीणा के नेतृत्व में
वहां के लोग ज्ञापन देने गए तो मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं
था। ऐसे में रामकेश मीणा व कार्यकर्ताओं ने SDM की कुर्सी की ज्ञापन से आरती
उतारते हुए ज्ञापन एसडीएम की कुर्सी पर ही रख दिया और सरकार को जिला
प्रशासन को खरी खोटी सुनाई
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope