सवाई माधोपुर। वजीरपुर थाना पुलिस ने बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ मंगलवार रात को कार्रवाई करते हुए दस बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली व पूर्व में दो बजरी से भरे हुए ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान थाना अधिकारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में एसपी व आईजी साहब के सख्त निर्देश हैं कि गलत तरीके से परिवहन करते हुए बजरी से भरी दस ट्रैक्टर- ट्रॉलियों व ट्रक को कार्रवाई कर पुलिस थाने में खड़े करवा दिए गए हैं।
यह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों रात में कच्चे रास्ते से निकलने की सूचना मिल रही थी। इस पर थाना अधिकारी ने टीम गठित कर दबिश देकर दस ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर कार्रवाई की।
थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि कार्रवाई के बाद खनन एवं परिवहन विभाग को सूचित किया गया है। थाना अधिकारी के अनुसार कोर्ट के आदेशों की पालना में क्षेत्र में अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
तमिलनाडु में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी- अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों को भेज रही आईएसआई
Daily Horoscope