• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

शादी वाले घर में रुपए चोरी होने पर 2 फोटोग्राफरों को पकड़ा, पेड़ से बांधकर पीटा

सवाई माधोपुर। शादी में फोटोग्राफी करने गए दो फोटोग्राफरों पर जिले के साकड़ा गांव में शादी समारोह में जाना भारी पड़ गया। वधू पक्ष के लोगों ने दोनों फोटोग्राफरों को पेड़ से बांध कर जमकर मारा-पीटा। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि वधू पक्ष के घर से रुपए चोरी हो गए। इन दोनों फोटोग्राफरों को शक के आधार पर पकड़ लिया गया और मारपीट कर दी गई। बाद में फोटोग्राफर यूनियन त्रिनेट फोटोग्राफर इंडियन सवाई माधोपुर ने पुलिस अधीक्षक मामन सिंह के नाम वृत्ताधिकारी भूपेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपकर मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल करने, कानून को अपने हाथ में लेने के आरोप में संबंधित लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की। आपको बता दें कि इस मारपीट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के साकड़ा गांव में दो फोटोग्राफर तयशुदा फोटोग्राफी के कार्य के लिए एंडा गांव गए थे। वहां लड़की पक्ष की ओर से उन दोनों फोटोग्राफरों को लग्न शगुन कार्यक्रम में साकड़ा गांव में लड़की के परिजन साथ ले गए। फोटोग्राफर देर रात तक फोटोग्राफी कर वहीं सो गए। दूसरे दिन एक फोटोग्राफर को जल्द ही सवाई माधोपुर लौटना था। इस कारण वह फोटोग्राफर 17 अप्रैल की सुबह नजदीकी रेलवे स्टेशन चला गया।

इसके बाद साकड़ा गांव में लड़की पक्ष के घर में लड़के पक्ष की ओर से अचानक अफरा-तफरी मच गई कि किसी ने लोहे के संदूक से करीब चार लाख दस हजार रुपए चोरी कर लिए। इसके बाद लड़का पक्ष के लोगों ने वहां से जाने वाले मेहमानों के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि 2 फोटोग्राफर सुबह 4 बजे रेलवे स्टेशन गए थे। ऐसे में शक के आधार पर उन्हें चोर मानते हुए रेलवे स्टेशन से घर लाया गया और साकड़ा गांव में ही नीम के पेड़ से लटका कर बेरहमी से पीटा गया। लोगों ने जुर्म कबूल कराने के लिए मारपीट की। ऐसे में किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया गया। दोनों फोटोग्राफरों को दुर्गा फोटो स्टूडियो की तरफ से वहां काम के लिए भेजा गया था।

जब दुर्गा फोटो स्टूडियो के मालिक रमेश को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। ग्रामीणों ने दोनों फोटोग्राफरों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और पुलिस को सौंप दिया। ऐसे में दोनों के खिलाफ मलारना डूंगर थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच प्रक्रिया के तहत दोनों को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, लेकिन गुनाह कबूल नहीं करने पर 1 दिन बाद फिर पुलिस ने दोनों फोटोग्राफर को न्यायालय में पेश कर फिर से पीसी रिमांड लिया। दूसरी बार हुई पूछताछ में पुलिस ने फोटोग्राफर से पचास हजार रुपए बरामद होना बताया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sawai Madhopur news : rupees theft in wedding house in sawai madhopur, caught two photographers, beaten
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sawai madhopur news, rupees theft, wedding house, crime in sawai madhopur, crime in rajasthan, crime hindi news, photographers beaten, crime in sakra village, durga photo studio sawai madhopur, trinetra photographer union sawai madhopur, sawai madhopur sp maman singh, sawai madhopur hindi news, sawai madhopur latest news, rajasthan hindi news, सवाई माधोपुर समाचार, राजस्थान समाचार, सवाई माधोपुर में अपराध, सवाई माधोपुर एसपी मामन सिंह, फोटोग्राफर, त्रिनेत्र फोटोग्राफर यूनियर सवाई माधोपुर, मारपीट, crime news in hindi, crime news, sawai-madhopur news, sawai-madhopur news in hindi, real time sawai-madhopur city news, real time news, sawai-madhopur news khas khabar, sawai-madhopur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved