करौली। तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने मोटर बाइक को टक्कर मार दी।
जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर घायल हो गया।
मृतक के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है,और घायल का
उपचार जारी है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस पर पथराव कर तोड़फोड़ कर दी।
जिससे बस के शीशे टूट गए। घटना के बाद चालक बस को छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वजीरपुर दरवाजा निवासी मोहसिन और हाशिम
बाइक पर सवार होकर रीको स्थित गोदाम जा रहे थे। इस दौरान मैगजीन के पास तेज
रफ्तार निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मोहसिन और हाशिम
दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों घायल युवकों को करौली चिकित्सालय भर्ती
कराया। जहां से मोहसिन को जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर ले जाते समय मोहसिन ने
रास्ते में दम तोड़ दिया।मृतक के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में
रखवाया गया है। जहां मृतक का सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना के बाद
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फ्लैट में दबिश देकर 6 बदमाशों को पकड़ा, पुलिस पर फायरिंग, मादक पदार्थ तस्करी सहित कई मामलों में है वांछित
बारां जिले में छीपाबडौद पुलिस की कार्रवाई : 233 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार
चुरू पुलिस ने 25 हजार रुपये इनामी शूटर को किया गिरफ्तार, होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले में था वांछित
Daily Horoscope