• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान : सलूंबर में लोहे से भरे ट्रक ने मारी 5 गाड़ियों को टक्कर, 3 की मौत, 10 घायल; ट्रक का बैलेंस बिगड़ने से हुआ भीषण हादसा

Truck loaded with iron hits 5 vehicles, 3 dead, 10 injured; truck lost balance, causing horrific accident - Salumbar News in Hindi

सलूंबर। राजस्थान के सलूंबर क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लोहे की सरियों से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक 5 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज लसाड़िया के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
यह हादसा लसाड़िया थाना क्षेत्र के बांसी मायदा घाट सेक्शन में हुआ, जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के कारण पहले से ही जाम की स्थिति बनी हुई थी। इसी दौरान लोहे से भरे ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर सामने खड़ी कार, ट्रैक्टर, बाइक सहित 5 वाहनों को टक्कर मारते हुए रुक पाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रैक्टर पलट गया और उसमें भरे सीमेंट के कट्टे सड़क पर बिखर गए।

हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल

दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत एंबुलेंस से लसाड़िया अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। लसाड़िया थानाधिकारी हर्षराज सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

पहले से लगा था जाम, जेसीबी मौके पर थी मौजूद

जानकारी के अनुसार, मायदा घाट सेक्शन की ढलान पर सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी। ट्रॉली को हटाने के लिए जेसीबी मौके पर काम कर रही थी। इस वजह से बांसी से धरियावद मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी। ट्रक के अनियंत्रित होने के पीछे इसी जाम को कारण माना जा रहा है।

इस ढलान पर बार-बार होते हैं हादसे

ग्रामीणों का कहना है कि मायदा घाट सेक्शन की यह ढलान बेहद खतरनाक है, जहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। एक दिन पहले भी इसी जगह एक ट्रेलर पलट गया था, जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई थी। प्रशासन से कई बार ढलान के सुधार की मांग की गई है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

हादसे की सूचना मिलते ही लसाड़िया के पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा, धरियावद SDM राकेश कुमार न्यौल, DSP नानालाल सालवी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Truck loaded with iron hits 5 vehicles, 3 dead, 10 injured; truck lost balance, causing horrific accident
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: truck loaded, iron, hits 5 vehicles, 3 dead, 10 injured truck lost, balance, causing, horrific, accident, सलूंबर, उदयपुर, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, salumbar news, salumbar news in hindi, real time salumbar city news, real time news, salumbar news khas khabar, salumbar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved