• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सलूंबर उपचुनाव : नाराज रघुवीर मीणा अहमदाबाद रवाना, रेशमा ने भरा नामांकन, पीसीसी सदस्य बोले - रघुवीर का नेतृत्व कांग्रेस के साथ

Salumber by-election: Angry Raghuveer Meena leaves for Ahmedabad, Reshma files nomination, PCC member says - Raghuveer leadership is with Congress - Salumbar News in Hindi

सलूंबर। सलूंबर विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस की रेशमा मीणा ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। भाजपा प्रत्याशी शांता देवी मीणा और उनके बेटे अविनाश मीणा पहले ही नामांकन कर चुके हैं, और शुक्रवार को भाजपा की सभा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संबोधित करेंगे।

रेशमा मीणा के नामांकन के मौके पर कांग्रेस के पीसीसी सदस्य परमानंद मेहता, जिला परिषद सदस्य ख्यालीलाल सुहालका और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद मीणा मौजूद रहे। हालांकि, इस दौरान इस सीट के प्रमुख दावेदार रघुवीर सिंह मीणा नहीं आए, जिससे राजनीतिक अटकलों को बल मिला। बताया जा रहा है कि टिकट कटने से रघुवीर मीणा नाराज हैं, खासकर जब उनका मुकाबला बागी रेशमा से रहा, जिन्होंने उन्हें चुनाव हराया था।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य परमानंद मेहता ने स्पष्ट किया कि रघुवीर मीणा का कांग्रेस के प्रति योगदान काफी पुराना और अहम रहा है। उन्होंने कहा, "रघुवीर का नेतृत्व हमें जरूर मिलेगा, वे विधायक और सांसद के तौर पर सेवा कर चुके हैं। पार्टी ने पिछले 30 सालों से उन्हें मौके दिए हैं, और वे लौटकर जल्द ही चुनावी अभियान का नेतृत्व करेंगे।"
इस मौके पर उदयपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी ने कहा कि पार्टी की रणनीति के तहत महिला उम्मीदवार के सामने महिला प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा गया है। चौधरी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा, "भाजपा के राज में बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी हुई है और ये सरकार नाम बदलने की राजनीति में लगी हुई है।"
कांग्रेस की सभा में नेताओं का जमावड़ा
रेशमा मीणा के समर्थन में ओजस्वी वाटिका में कांग्रेस की सभा का आयोजन हो रहा है, जिसमें पार्टी पदाधिकारी अशोक चांदना, अर्जुनलाल बामणिया, पुष्करलाल डांगी और अन्य प्रमुख नेता मौजूद हैं। दूसरी ओर, भाजपा की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की उपस्थिति रहेगी।
इस रैली में जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी, प्रभारी मंत्री डॉ. हेमंत मीणा और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होकर चुनावी बिगुल फूंकेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Salumber by-election: Angry Raghuveer Meena leaves for Ahmedabad, Reshma files nomination, PCC member says - Raghuveer leadership is with Congress
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: salumber, by-election, angry raghuveer, meena, leaves, ahmedabad, reshma files nomination, pcc member, raghuveer leadership, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, salumbar news, salumbar news in hindi, real time salumbar city news, real time news, salumbar news khas khabar, salumbar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved