|
सलूंबर। सलूंबर विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस की रेशमा मीणा ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। भाजपा प्रत्याशी शांता देवी मीणा और उनके बेटे अविनाश मीणा पहले ही नामांकन कर चुके हैं, और शुक्रवार को भाजपा की सभा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य परमानंद मेहता ने स्पष्ट किया कि रघुवीर मीणा का कांग्रेस के प्रति योगदान काफी पुराना और अहम रहा है। उन्होंने कहा, "रघुवीर का नेतृत्व हमें जरूर मिलेगा, वे विधायक और सांसद के तौर पर सेवा कर चुके हैं। पार्टी ने पिछले 30 सालों से उन्हें मौके दिए हैं, और वे लौटकर जल्द ही चुनावी अभियान का नेतृत्व करेंगे।"
इस मौके पर उदयपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी ने कहा कि पार्टी की रणनीति के तहत महिला उम्मीदवार के सामने महिला प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा गया है। चौधरी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा, "भाजपा के राज में बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी हुई है और ये सरकार नाम बदलने की राजनीति में लगी हुई है।"
कांग्रेस की सभा में नेताओं का जमावड़ा
रेशमा मीणा के समर्थन में ओजस्वी वाटिका में कांग्रेस की सभा का आयोजन हो रहा है, जिसमें पार्टी पदाधिकारी अशोक चांदना, अर्जुनलाल बामणिया, पुष्करलाल डांगी और अन्य प्रमुख नेता मौजूद हैं। दूसरी ओर, भाजपा की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की उपस्थिति रहेगी।
इस रैली में जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी, प्रभारी मंत्री डॉ. हेमंत मीणा और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होकर चुनावी बिगुल फूंकेंगे।
पीएम मोदी के कार्यकाल में बुनियादी ढांचे और किसानों के कल्याण में अभूतपूर्व वृद्धि
आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्ते की बात कबूली, दिया इस्तीफ़ा
'नागपुर हिंसा पूर्व नियोजित साजिश', संजय निरुपम ने उठाए गंभीर सवाल
Daily Horoscope